New Update
इंडियन प्रीमियर लीग बस थोड़े ही दिन दूर है. फैंस को जिस चीज का इंतजार इतने महीनों से था वो अब बस पूरा ही होने वाला है. 26 मार्च से आईपीएल के मैच शुरू हो जाएंगे जिसका आनंद दर्शक 2 महीने तक उठा सकेंगे. आईपीएल देखना लगभग हर भारतीय की पहली पसंद है. आईपीएल देखने के लिए लाखों की संख्या हार साल स्टेडियम में इकठ्ठा होती हैं. लेकिन कोरोना के चलते इस यह सैलाब इस बार देखने को नहीं मिलने वाला हैं.
Advertisment