हार्दिक पांड्या बहुत बड़ी मुश्‍किल में, दक्षिण अफ्रीका टूर से पहले...

author-image
Pankaj Mishra
New Update

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच सीरीज चल रही है. टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया और न्‍यूजीलैंड की टीमें टेस्‍ट सीरीज में फिर आमने सामने होंगी. इस बीच हार्दिक पांड्या को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. ये खबर हार्दिक पांड्या की मुश्‍किलें बढ़ाने वाली है. हार्दिक पांड्या इस वक्‍त पूरी तरह से ठीक नहीं हैं. न्‍यूजीलैंड की सीरीज समाप्‍त होने के बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली है, जल्‍द ही इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाना है. अब पता चला है कि बीसीसीआई और टीम इंडिया के सेलेक्‍टर्स चाहते हैं कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले हार्दिक पांड्या ब्रेक के बाद एनसीए को रिपोर्ट करें और अपनी फिटनेस साबित करें. माना जा रहा है कि उसके बाद ही उन्‍हें दक्षिण अफ्रीका टूर पर जाने का मौका मिल सकता है. अभी वे भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का भी हिस्‍सा नहीं हैं. यानी अगर हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया में वापसी करनी है तो राष्‍ट्रीय क्रिकेट अकादमी का सार्टिफिकेट चाहिए ही होगा.

Advertisment
Advertisment