हरभजन सिंह का कहना है कि भारत को भुवनेश्वर कुमार की जगह दीपक चाहर (Deepak Chahar) के साथ टी-20 विश्व कप खेलना चाहिए. मीडिया से बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा कि दीपक दोनों तरफ गेंद को स्विंग करवा सकते हैं और डेथ ओवर में भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. भज्जी का मानना है कि भारत को भुवनेश्वर कुमार की जगह दीपक चाहर को टीम में शामिल करना चाहिए.