News Nation Logo

GANGULY की PAKISTAN को दो टूक| KASHMIR मामले पर लताड़ा!

Updated : 02 August 2021, 01:49 PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने ICC को लेटर लिखकर 6 अगस्त से शुरू होने वाले पाकिस्तान के घरेलू टी20 टूर्नामेंट कश्मीर प्रीमियर लीग (KPL) को मान्यता नहीं देने की बात रखी है,क्योंकि ये विवादित जगह पर खेला जाना है।बीसीसीआइ की शिकायत का आधार कश्मीर की स्थिति को विवादित क्षेत्र के रूप में केंद्रित करता है - और क्या ऐसे क्षेत्रों में मैच खेले जा सकते हैं - और दोनों देशों के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद में इसका केंद्रीय स्थान है। कश्मीर की स्थिति भारत और पाकिस्तान के बीच कई युद्धों का कारण रही है जब से भारत ने स्वतंत्रता प्राप्त की और 1947 में पाकिस्तान बना।