Exclusive Interview MS Dhoni Coach : एमएस धोनी ने फिर बताया कि वे हैं जीत की गारंटी

author-image
Pankaj Mishra
New Update

आईपीएल 2021 का रोमांच एक बार फिर से शुरू हो गया है. दूसरे चरण के पहले ही मैच में टीम इंडिया के पू्र्व कप्‍तान और आईपीएल में सीएसके के कप्‍तान एमएस धोनी ने अपनी टीम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को शानदार जीत दिला दी है. एक वक्‍त मैच में ऐसा लग रहा था कि सीएसके ये मैच हार जाएगी, लेकिन छोटे स्‍कोर के बाद भी एमएस धोनी ने एक बार फिर साबित किया कि वे कितने चतुर और चालाक कप्‍तान हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत ने एक बार फिर से यह बताया कि भारतीय क्रिकेट में कैप्टन कूल का जलवा अब भी उतना ही कायम है, जितना आज से कुछे साल पहले था. साथ ही किसी भी मैच को अगर जीतना है तो एक हद तक गारंटी तभी हो सकती है, जबकि महेंद्र सिंह धोनी किसी न किसी रूप में टीम के साथ जुड़े रहें. इस मैच में मिली जीत पर एमएस धोनी के पहले कोच चंचल भट्टाचार्य ने न्‍यूज नेशन के साथ एक्‍सक्‍लूसिव बात की है. भट्टाचार्य उस डीएवी स्‍कूल रांची में क्रिकेट के कोच हुआ करते थे.

Advertisment
Advertisment