इंडियन प्रीमियर लीग में हमेशा से खिलाड़ियों के परिवारों को यानी पत्नी, बच्चे या दोस्तों को मैच के वक्त चीयर करते हुए देखा गया है लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस बार खिलाड़ी अपने परिवार को साथ लेकर नहीं जा पाएंगे. इस लिहाज से धोनी की बेटी जीवा घर से चीयर करने वाली हैं.आईपीएल 2020 की तैयारियों में अब सभी टीम्स जुट गई है और धीरे-धीरे यूएई जाने का प्लान तैयार कर रही है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का आयोजन इस बार कोरोना वायरस के कारण यूएई में होने वाला है.
#IPL2020 #ZIVADHONI #SAKSHIDHONI #UAE