एमएस धोनी की राह पर चले दीपक चाहर, दानिश कनेरिया बोले, पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भी ....

author-image
Pankaj Mishra
New Update

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वन डे सीरीज को टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है. पहले मैच को शानदार तरीके से जीतने के बाद भारत ने दूसरे फंसे हुए मैच को भी 3 विकेट से जीत लिया. दूसरे मैच में तो एक बार ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया इस मैच को हार जाएगी, लेकिन दीपक चाहर की जुझारू पारी और भुवनेश्वर कुमार के साथ के कारण टीम इंडिया ने इस मैच को आखिरी ओवर में जीत लिया. इसके बाद से लगातार दीपक चाहर की चर्चा हो रही है. भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी दीपक चाहर अपने खेल के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं. अब पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी बताया है कि दीपक चाहर ने मैच के दौरान क्या किया. उन्होंने अपने आईपीएल कप्तान एमएस धोनी से क्या सीखा और इस मैच में उसी के अनुसान आगे बढ़े.

Advertisment
Advertisment