डेविड वार्नर और पैट कमिंस सीरीज से बाहर| David warner

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

तीन वन डे मैचों की सीरीज में लगातार दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया के लिए राहत की खबर आ रही है. पता चला है कि आखिरी वन डे और तीन T20 मैचों में डेविड वार्नर और पैट कमिंस बाहर हो गए हैं. आज इसी पर बात करेंगे. आपको बताएंगे कि डेविड वार्नर और पैट कमिंस सीरीज से क्‍यों बाहर हुए हैं. साथ ही यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि अगर ये खिलाड़ी नहीं खेलेंगे तो उनकी जगह कौन लेगा. तो चलिए आज इसी पर बात करेंगे, लेकिन उससे पहले अभी के अभी फटाफट से nn Sports को सबस्‍क्राइव कीजिए और लगातार हमारे साथ बने रहिए. #INDvsAUS #Davidwarner #T20

      
Advertisment