इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में हिस्सा लेने के लिए टीमें एक-एक करके यूएई (UAE) पहुंच रही हैं. शुक्रवार तक कुल 6 टीमें यूएई पहुंच गईं जबकि बाकी की दो टीमें शनिवार को यूएई पहुंच जाएंगी. यूएई पहुंची 6 टीमों के खिलाड़ियों के अब कोरोना टेस्ट हो रहे हैं. मेडिकल टीम होटलों में ठहरे हुए खिलाड़ियों के पास जाकर ही कोरोना के सैंपल ले रही है. महामारी को देखते हुए खिलाड़ियों और अन्य सभी लोगों के लिए कुछ सख्त नियम और कानून बनाए गए हैं, जिसके तहत यूएई पहुंचने के बाद 6 दिनों के लिए आइसोलेशन (Isolation) में रहना अनिवार्य है.