IPL, KBC, BIGG BOSS और Indian Idol में मुकाबला

author-image
Sushil Kumar
New Update
Advertisment

आईपीएल 2020 की उल्‍टी गिनती शुरू हो चुकी है. अब आईपीएल 13 में एक महीने से भी कम का वक्‍त बचा हुआ है. इस साल का आईपीएल यूएई में होने जा रहा है. जब टीवी पर आईपीएल आता है तब बाकी सभी चैनल पर होने वाले शो को नुकसान का सामना करना पड़ता है. लेकिन इस बार सितंबर के आखिर से अक्‍टूबर और नवंबर तक टीवी पर एक सुपरहिट मुकाबला देखने के लिए मिलेगा. जी हां, इस बार जिस वक्‍त आईपीएल शुरू होगा, उसी के आसपास टीवी के तीन सबसे बड़े शो भी शुरू होने जा रहे हैं. आज इसी की बात करेंगे, लेकिन इससे पहले कि यह वीडियो शुरू हो, अभी के अभी nn SPorts को सबस्‍क्राइव न करें और लगातार हमारे साथ बने रहें. 

#IPL #IPL2020 #BIGGBOSS

      
Advertisment