चीनी मोबाइल कंपनी VIVO ने छोड़ी IPL सीजन 13 की स्पॉन्सरशिप

author-image
nitu pandey
New Update

19 सितंबर से UAE में शुरू होने वाले Indian Premier League के 13वें सीजन में चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी VIVO स्पॉन्सर नहीं होगी. भारत की जनता में चीन के प्रति बने सख्त माहौल को देखते हुए कंपनी ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. बता दें कि रविवार को हुई IPL की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में ये फैसला लिया गया था कि Chinese Mobile Company वीवो टूर्नामेंट की स्पॉन्सर बनी रहेगी. इस फैसले के बाद देशभर में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल का जबरदस्त विरोध हुआ था. जिसके बाद वीवो ने आईपीएल के 13वें सीजन की स्पॉन्सरशिप से अपने हाथ खींच लिए.

Advertisment

#IPL #IPL13 #IPLSeason

Advertisment