IPL 2020 की बड़ी खबर : देश के बाहर भी हो सकता है IPL13, जानिए पूरी डिटेल

author-image
Naresh Singh
New Update

आईपीएल 2020 यानी इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि अगर देश में हालात जल्‍द ठीक नहीं हुए तो इस साल के आईपीएल यानी आईपीएल 13 को किसी दूसरे देश में कराया जा सकता है. हालांकि प्राथमिकता यही है कि आईपीएल का यह सीजन भी देश में ही कराया जाए, लेकिन अगर हालात ठीक नहीं हुए तो कहीं और भी आईपीएल कराया जा सकता है. साफ तौर पर तो नहीं लेकिन इस तरह की अंदाजा बीसीसीआई के कोषाध्‍यक्ष अरुण धूमल ने दिए हैं.

Advertisment

#IPL 2020 #IPL13 #IPLbreakingnews #IPLnews #latestIPLupdates 

Advertisment