New Update
Advertisment
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने (BCCI) ने भारतीय अंपायरों (Indian Umpires) के लिए एक नई कैटगरी A+ बनाई है. इस कैटेगरी में देश के टॉप-10 अंपायरों को शामिल किया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) के एलीट पैनल में शामिल अंपायर नितिन मेनन (Nitin Menon) भी बीसीसीआई के इस नई कैटेगरी में शामिल किए गए हैं. इस कैटेगरी के अलावा देश में अंपायरों की चार अन्य कैटेगरी भी बना है. इनमें ग्रुप-A में 20, ग्रुप-B में 60, ग्रुप-C में 46 और ग्रुप-D में 11 अंपायरों को रखा गया है.
#BCCI #IndianUmpiresGroups #BCCIA+CategoryForUmpires #भारतीयअंपायरोंकीकैटगरी