sourav ganguly| ipl|bcci| India-China News| India-China Rift| IPL 2020| Vivo IPL| Vivo IPL 2020| Arun Dhumal|
देशभर में चीन के उत्पादों और कंपनियों का विरोध हो रहा है. आपको बता दें कि आईपीएल की मुख्य प्रायोजक कंपीन वीवो है, अब सवाल यही है कि क्या बीसीसीआई भी वीवो कंपनी से अपना नाता तोड़ेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने साफतौर पर कह दिया कि वो आईपीएल के प्रायोजक वीवो से करार खत्म नहीं करेगा. बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल का कहना है कि आईपीएल में चीनी कंपनी से आ रहे पैसे से भारत को ही फायदा हो रहा है, चीन को नहीं. मगर अब बीसीसीआई चीनी कंपनियों के साथ सभी रिश्ते खत्म करने को तैयार हो गया है. मगर सिर्फ एक शर्त पर.
#Souravganguly #BCCI #Vivo