BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly के कहने के बावजूद नहीं मान रहा Australia

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Advertisment

इस साल के आखिर में Team India ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. टीम इंडिया को Australia में 4 मैचों की Test Series और 3 मैचों की ODI Series खेलनी है. टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे को देखते हुए Cricket Australia के मुख्य कार्यकारी अधिकारी Nick Hockley ने कहा कि भारतीय टीम को यहां पहुंचने के बाद Adelaide में दो हफ्ते तक Qurantine में रहना होगा. निक हॉकले का ये बयान BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly के बयान से बिल्कुल अलग है. बता दें कि गांगुली ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वे टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2 हफ्ते तक क्वारंटीन में नहीं रखना चाहते.

      
Advertisment