New Update
Advertisment
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी मैच चार मार्च से अहमदाबाद के मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी टेस्ट के नतीजे से तय होगा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कौन सी दूसरी टीम पहुंचेगी. टीम इंडिया अगर इस मैच को जीत लेती है या फिर मैच ड्रॉ हो जाता है तो भारतीय टीम फाइनल में पहूंच जाएगी. वहीं अगर इंग्लैंड इस मैच को जीतने में कामयाब हो जाता है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. इंग्लैंड की टीम तीसरा टेस्ट हारते ही इस रेस से बाहर हो गई है. न्यूजीलैंड की टीम पहले ही फाइनल में जगह पक्की कर चुकी है.