भारत और पाकिस्तान मैच के बाद अर्शदीप सिंह के विकिपीडिया पेज (Wikipedia Page) को भी एडिट कर उन्हें खालिस्तान (Khalistan) से जोड़ने की कोशिश की गई है. अब इस पर भारत सरकार की इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics & IT) ने विकिपीडिया इंडिया (Wikipedia India) को तलब किया है और जवाब मांगा है कि कैसे भारतीय टीम के गेंदबाज अर्शदीप सिंह के विकिपीडिया पेज को एडिट करके कथित तौर पर खालिस्तानी से जोड़ा गया.
#InformationTechnologyMinistry #WikipediaIndia #ArshdeepSingh