New Update
Advertisment
आईपीएल बस कुछ ही दिन दूर है. इस बार का आईपीएल १० टीमों के बीच खेला जाना है. आईपीएल के सभी मुकाबले मुंबई और पुणे के स्टेडियम में खेले जाएंगे. लेकिन से पहले RCB और RCB के फैंस के लिए खुशखबरी है. वैसे भी RCB आजकल काफी चर्चा में बनी हुई है. RCB के कप्तान को लेकर भी काफी खबरें चल रही हैं. लेकिन हम आज आपके लिए RCB के कप्तान की खबर नहीं बल्कि ABD की खबर लेकर सामने आये हैं. दरसअल बात यह है कि RCB में ABD की एंट्री होने जा रही है.