फैंस का लंबा इंतजार अगले महीने खत्म होने जा रहा है. Indian Premier League का 13वां सीजन 19 सितंबर से UAE में खेला जाएगा. इसके लिए IPL में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. कोरोना महामारी के चलते इस बार का आईपीएल काफी अलग होने वाला है. इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों के 4-4 Covid-19 test होंगे. ये चारों टेस्ट दो हफ्ते के अंदर होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक यूएई रवाना होने से एक हफ्ते पहले सभी खिलाड़ियों के दो-दो टेस्ट होंगे और यूएई पहुंचने के बाद दो-दो टेस्ट किए जाएंगे.
#IPL #IPL2020 #IPLSeason13 #Coronavirus