NS-State-88: टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने डाला वोट, हरियाणा के हिसार से लड़ रही चुनाव

author-image
Lekha Gaurkar
New Update

विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है. न्यूज स्टेट 88 में देखिए सभी जिलों की वोटिंग की झटपट खबर. मऊ के घोसी सीट से सुधाकर सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी का सिंबल न मिलने के बाद भी जीत का दावा कर रहे हैं सुधाकर सिंह. रामपुर के जवाहर हाईस्कूल में दो एजेंट को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जबरन मतदाता से वोट डलवाने की कोशिश कर रहे थे. देहारादून में वोटिंग की गिनती शुरू हो चुकी है. महाराष्ट्र- हरियाणा में वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी है. 

Advertisment
Advertisment