उत्तर प्रदेश के रामपुर संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद और पूर्व मंत्री आजम खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. भूमाफिया घोषित किए जाने के बाद अब आजम खान को डकैत बना दिया गया है. सपा सांसद के खिलाफ कोतवाली थाने में डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया है. आजम खान के साथ पूर्व सीओ आले हसन और अन्य 6 लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है. थाना कोतवाली में दर्ज की गई एफआईआर में आजम खान समेत 8 लोगों पर समाजवादी पार्टी की सरकार दौरान घोसीपुरा में मकान तोड़ने, लूटपाट करने और मारपीट करने का लगाया आरोप है.