Kalki Maharaj: कल्कि महाराज के आश्रम पर IT की छापेमारी, करोड़ो की रकम जब्त, बेटे को भेजा समन

author-image
Lekha Gaurkar
New Update
Advertisment

आयकर विभाग ने कल्कि महाराज के बेटे को समन भेजाहै. इनकम टैक्स विभाग ने कल्कि महाराज के बेटे को पूछताछ के लिए आने के लिए कहा है. आयकर विभाग ने कल्कि महाराज के कई आश्रम में छापेमारी की है जिसमें विभाग द्वारा करोड़ो की रकम जब्त की गई है. कल्कि महाराज के करीब 40 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है जिसके बाद आश्रमों के बाहर सन्नाटा पसर गया है.

      
Advertisment