40 Khabrein: चलती ट्रेन से पर्स चोरी कर भागा चोर, PoK में लोगों को सरेआम धमकाता अफसर

author-image
Lekha Gaurkar
New Update
Advertisment

4 बजे 40 खबरें में आज देखिए कैसे चलती ट्रेन में एक चोर महिला का पर्स छीनकर भागने की कोशिश कर रहा है. दिल्ली में भोपाल शताब्दी ट्रेन जैसे से ही स्टेशन से छूटी एक शख्स महिला से लूटपाट करते हुए पकड़ा गया. लूटपाट की यह घटना ट्रेन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके बाद रेलवे पुलिस ने इस चोर को धर दबोचा. दिवाली के त्योहार को देखते हुए खुफिया विभाग ने दिल्ली समेत मुंबई और दूसरे राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है.

      
Advertisment