News Nation Logo

VaccineMaitriConclave: 6 देशों से वैक्सीन मैत्री CONCLAVE, देखें NewsNation की सबसे बड़ी कवरेज

Updated : 20 January 2021, 12:34 PM

VaccineMaitriConclave: पड़ोसी देशों के प्रति हमेशा उदारता दिखाने वाले भारत ने कोरोना संकटकाल में एक बार फिर 'पड़ोसी पहले' की भावना का उदाहरण पेश किया है. भारत ने मंगलवार को एलान किया कि बुधवार से छह देशों को कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति शुरू की जाएगी. यह वैक्सीन इन देशों को अनुदान सहायता के रूप में दी जाएगी. सबसे पहले वैक्सीन पाने वाले देशों में भूटान, मालदीव, नेपाल, म्यांमार, बांग्लादेश और सेशेल्स शामिल हैं.

#PmModi #Coronavaccine #Pmmodioncoronavaccine #VaccineMaitriConclave