New Update
Lakshmi Vilas Bank | LVB | Reserve Bank Of India | RBI | Tamil Nadu | Moratorium | DBS Banks | Bank customers | Withdraw Limit | Ministry of Finance | Banking Sector |
Advertisment
लक्ष्मी विलास बैंक पर छाए मौजूदा संकट ने पीएमसी बैंक संकट की याद को ताजा कर दिया है. RBI को पिछले साल सितंबर में पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक में चल रहे कथित घोटाले की जानकारी हुई थी. RBI ने उस समय सख्त कदम उठाते हुए पीएमसी बैंक से पैसे निकालने पर लिमिट लगा दी थी. मामले की शुरुआत में अकाउंट से 50 हजार रुपये कैश निकालने की लिमिट लगाई गई थी लेकिन बाद में उस सीमा को बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया था. मौजूदा स्थिति की बात करें तो वित्तीय संकट का सामना कर रहे निजी क्षेत्र के लक्ष्मी विलास बैंक पर सरकार ने एक महीने तक के लिए पाबंदियां लगा दी हैं.
#LakshmiVilasBank #LVB #RBI