दिल्‍ली का यह Spider Man करता है चोरी, 70 लाख के हीरे ऐसे ले उड़ा

author-image
Drigraj Madheshia
New Update

दिल्ली में फिर स्पाइडर मैन ( Spider Man) की तरह चोर ने एक कोठी में बड़ी आसानी से दाखिल होकर 70 लाख की हीरों की जूलरी साफ कर दी। चोर घर के बाहरी हिस्से से बालकनी तक जा रही गैस पाइप लाइन के सहारे चढ़ा। किचन का एग्जॉस्ट फैन हटाकर संकरी खिड़की से घर में दाखिल हो गया। अलमारी का लॉक तोड़कर जूलरी कैश आदि चोरी कर लिया.

Advertisment
Advertisment