Special: देखें गोपालगंज में बह गया सुशासन बाबू का 264 करोड़ का पुल

author-image
Sahista Saifi
New Update

बिहार के मुख्यमत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गोपालगंज में जिस पुल का उद्घाटन एक महीने पहले किया था, वो एक महीने भी नहीं टिक पाया. पानी के दबाव के चलते देखते ही देखते यह नया पुल ध्वस्त हो गया, जिसकी वजह से आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई है. इस पुल के ढह जाने के बाद चंपारण, तिरहुत और सारण समेत कई जिलों से संपर्क भी टूट गया है. इसके निर्माण में करीब 264 करोड की लागत आई थी. #Bihar #Gopalganj #Bridgecollapse 

Advertisment
Advertisment