Special: बार्डर पर ऑपरेशन बदलापुर जारी, पाक को भारी पड़ेगा भारत से पंगे लेना

author-image
Sahista Saifi
New Update

भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाक सेना लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन करती आ रही है. मंगलवार देर रात को भी सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से अकारण रिहाइशी इलाकों में की गई गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. घटना राजौरी के मंजाकोट इलाके की है. रात 10:45 बजे के करीब पाकिस्तान की ओर से हुई भारी गोलाबारी में जवान शहीद हो गए. इसके अलावा एक स्थानीय शख्स भी पाक गोलाबारी में घायल हुआ है. बता दें कि नियंत्रण रेखा (LoC) पर पिछले कुछ समय से पाकिस्तानी सेना की तरफ से संघर्ष विराम का उल्लंघन कर भारी गोलाबारी की जा रही है. जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से पिछले दो दिनों से रुक-रुककर भारतीय पोस्ट को निशाना बनाकर फायरिंग की जा रही है.

Advertisment

#Pakistan #jammukashmir #LoC

Advertisment