Special: सुन ले चीन भारत की जनता की आवाज, यह है भारत का बदला प्लान

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

India-China Border Conflicts: भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद का फिलहाल द्विपक्षीय व्यापार संबंधों पर असर नहीं पड़ेगा. विशेषज्ञों ने यह कहा है. हालांकि विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि अगर स्थिति आगे और बिगड़ती है, तब इसका असर द्विपक्षीय व्यापार रिश्तों (India-China Trade) पर पड़ सकता है. भारतीय निर्यात संगठनों का महासंघ (फियो) के अध्यक्ष एस के सर्राफ ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि सीमा पर दोनों देशों के बीच मौजूदा तनाव को लेकर द्विपक्षीय व्यापार रिश्तों पर फिलहाल असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि दोनों देशों की कंपनियों के लिये एक-दूसरे के बाजारों में व्यापक मौके हैं.

#IndiaChinaFaceoff #IndiachinaConflicts #IndianArmy 

      
Advertisment