Special: मरकज से जुड़े दिल्ली दंगों के तार, देखें स्पेशल रिपोर्ट

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

दिल्‍ली के दंगों में निजामुद्दीन मरकज (Nizamuddin Markaz) का हाथ होने की बात सामने आने के बाद अब एक नया खुलासा हुआ है. आईएसआईएस (ISIS) की मैग्‍जीन के लॉकडाउन स्‍पेशल इश्‍यु में तब्‍लीगी मरकज के मुखिया मौलाना साद (Maulana Saad) की जमकर तारीफ की गई है. मैग्‍जीन के एक आर्टिकल में कहा गया है कि भारत में कोरोना वायरस फैलाने को लेकर मौलाना साद और उनके अनुयायियों ने शानदार काम किया है. भारत में मौलाना साद और उनके अनुयायी कोरोना वायरस के सुपर स्‍प्रेडर बन गए हैं. आर्टिकल में यह भी कहा गया है कि दिल्‍ली पुलिस मुसलमानों को निशाना बनाकर उन्‍हें टॉर्चर कर रही है और आईएसआईएस इसे बर्दाश्‍त नहीं करेगा और वह उनका बचाव करने के लिए आ रहा है.

#NizamuddinMarkaz #ISIS #Maulanasaad

      
Advertisment