News Nation Logo

दुनिया के इस दो दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे बच्चे के इलाज में जयपुर के एक अस्पताल ने रचा इतिहास

Updated : 10 September 2020, 05:41 PM

जयपुर जेके लोन अस्पताल के दुर्लभ बीमारी केंद्र  में स्पाइनल स्ट्रोक टाइटन और पोम्पे डिजीज नामक दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त एक बच्चे का इलाज शुरू किया गया. यह देश का दूसरा बच्चा है जिसको यह दवा दी जा रही हैं. बता दें बच्चे का निशुल्क इलाज किया जा रहा है.

 #Spinalmuscularatrophy #Risdiplam