भारत आ रहा है राफेल, अब दुश्मन थर-थर कांपेगा, देखें खास रिपोर्ट

author-image
Sahista Saifi
New Update

आंखों को फाड़कर, कानों के पर्दे खोलकर जान लो, ठीक से समझ लो चीन और पाकिस्तान, अब 'बाहुबली' फाइटर जेट राफेल (Rafale) आ रहा है हिंदुस्तान. राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप के 5 जहाज फ्रांस से भारत के लिए रवाना हो गए हैं. जब राफेल भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) के बेड़े में शामिल हो जाएगा, तब भारत आसमान में राज करेगा और उसके दुश्मन देशों के छक्के छूट जाएंगे. राफेल आसमान में गरजेगा तो निश्चित ही उसकी गड़गड़ाहट से पाकिस्तान (Pakistan) बहरा हो जाएगा तो चीन को ऊंचा सुनाई देने लगेगा. इतना ही नहीं, भारतीय पायलट राफेल से बादलों को चीरते हुए निकलेंगे तो इमरान और जिनपिंग की आंखें चौंधिया जाएंगी.

Advertisment
Advertisment