Rafale : अंबाला में लैंड हुआ भारत का लड़ाकू विमान राफेल

author-image
Sahista Saifi
New Update

भारत अब अपने दुश्मनों की हर हरकत का जवाब और मजबूती के साथ देने के तैयार है. राफेल अंबाला में लैंड कर चुका है. पानी की बौछारों के साथ उसका स्वागत हुआ. इस एतिहासिक पल के दौरान वायु सेनाध्यक्ष आरकेएस भदौरिया भी मौजूद रहे. पांच राफेल विमानों के साथ  दो सुखोई-30 विमान भी मौजूद थे. भारतीय सीमा में प्रवेश करते ही सुखोई- 30 विमान इनके पीछे ही मौजूद रहे. फ्रांस से करीब 7000 किमी की यात्रा पूरी कर 5 राफेल विमान अंबाला पहुंचे हैं #Rafale #Indiannavy #India

Advertisment
Advertisment