पटना विश्वविद्यालय के 100 साल पूरे होने पर आयोजित समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी से यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने की मांग की।
पीएम मोदी ने कुमार की इस मांग को तो नहीं माना लेकिन वह बड़ी घोषणा करते हुए उन्हें बड़ा चैलेंज दे गए। कुमार के आग्रह का जवाब देते हुए पीएम ने कहा, 'केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा अब बीते दिनों की बात हो चुकी है।'
पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी से एक और कदम आगे ले जाने का वादा करते हुए पीएम ने कहा कि 'अगले पांच सालों में देश के 10 निजी और 10 सरकारी विश्वविद्यालयों को 10,000 करोड़ रुपये का फंड दिया जाएगा, ताकि उन्हें विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय में तब्दील किया जा सके।'