भगवान है कि नहीं यह जानना हो तो यह वीडियो देखें दरअसल मध्यप्रदेश के देवास जिले के हाटपिपलिया गाँव में सदियों पुराना भगवान विष्णु का चौथे अवतार नृसिंह भगवान का मंदिर है.जहाँ जलझिलणी एकादशी के मौके पर हर साल नरसिंह की पहाड़ी पत्थर से बनी हुई पाषाण प्रतिमा को भमोरी नदी स्नान कराया जाता है. पूजा के बाद पानी में साढ़े सात किलो की पाषाण प्रतिमा को नदी में बहा देते हैं परंतु प्रतिमा बिना डूबे हुए बहते पानी के विरुद्ध दिशा में सीधी पंडितजी के पास आती है। यह दृश्य देखने के लिए देश भर से हजारों की संख्या में सनातनी आते हैं। आप भी देखिए।