News Nation Logo

Special: मोदी राग अलाप रही दुनिया, देखें पीएम मोदी की कूटनीति

Updated : 20 September 2019, 08:07 PM

अमेरिका के शहर ह्यूस्‍टन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुप्रतीक्षित मेगा शो 'हाउड़ी मोदी' से पहले वहां इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. मौसम की मार के चलते वहां हालात बिगड़ गए हैं. स्‍कूल और एयरपोर्ट भी बंद कर दिए गए हैं. बीते दो दिनों में भारी बारिश के चलते वहां बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. लोगों को बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है. एयरपोर्ट पर किसी फ्लाइट को आने नहीं दिया जा रहा है. वहां 21 सितंबर से एयरपोर्ट के शुरू होने के आसार हैं. 'हाउड़ी मोदी' कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप भी शिरकत करने वाले हैं. इस शो के लिए 50 हजार से अधिक लोगों ने टिकट बुक करा लिए हैं और वेटिंग टिकटों की लंबी लाइन है. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करेंगे.