क्षीर सागर में चार महीने की योगनिद्रा के बाद भगवान विष्णु 8 नवंबर को उठेंगे. इसके बाद से सभी तरह के शुभ कार्य प्रारंभ हो जाएंगे. मान्यता है कि देवश्यनी एकादशी के बाद से सभी शुभ कार्य बंद हो जाते हैं. जो की देवउठनी एकादशी पर ही आकर फिर से शुरू होते हैं. देवोत्थान एकादशी इस बार 8 नवंबर को पड़ रही है.