भाजपा (BJP) को शिवसेना (Shiv Sena) के पास तभी आना चाहिए जब वह महाराष्ट्र (Maharashtra) में मुख्यमंत्री (Chief Minister) का पद अपनी सहयोगी पार्टी के साथ साझा करने के लिए तैयार हो.’’ शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने शुक्रवार को यह बात कही. यहां संवाददाताओं से बातचीत में राउत ने कहा कि भाजपा को “कार्यवाहक” सरकार के प्रावधान का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए. राज्य में अगली सरकार को लेकर गतिरोध अब भी जारी है. शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि मौजूदा विधानसभा (Assembly) का कार्यकाल (नौ नवंबर को) समाप्त हो रहा है.