News Nation Logo

Man Ki Baat: सुनिए दिवाली पर पीएम मोदी के मन की बात

Updated : 27 October 2019, 11:53 AM

हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक दिवाली इस साल आज यानी 27 अक्टूबर को मनाई जा रही है. रौशनी के इस त्योहरा को भगवान राम की अयोध्या वापसी की खुशी में मनाया जाता है. मान्यता है कि भगवान राम इस दिन रावण पर विजय प्रप्त कर अयोध्या वापस लौटे थे और उनके स्वागत के लिए पूरे अयोध्या में दिए जलाए गए थे. इसी दिन को दिवाली के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन दिए जलाने का भी काफी महत्व होता है. यही कारण है कि इसे दीपों का पर्व कहा जाता है जो अंधेरे पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है. दिवाली के दिन देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने का भी काफी महत्व है जिसे परिवार के सभी लोग एक साथ करते है. भले ही आप अपने परिवार से कितने भी दूर हों, दिवाली के दिन सभी एक साथ आ ही जाते हैं. लेकिन आज के दिन भी अगर आप अपने परिवार से किसी कारण दूर हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं दिवाली के कुछ ऐसे प्यार भरे संदेश जिन्हें आप अपने करीबियों को भेजकर उनकी इस दिवाली को खास बना सकते हैं.