पाकिस्तान के जाने-माने सिविल इंजीनियर रहे इकरमुल्लाह खान नियाज़ी और शौकत खानम की इकलौती संतान इमरान ख़ान का जन्म 25 नवंबर 1952 को हुआ था. इमरान खान काफी छोटी उम्र में ही ब्रिटेन पहुंच गए थे. उनकी लाइफस्टाइल में ब्रिटेन में पले-बढ़े होने का असर साफ झलकता है. उन्होंने अपनी पढ़ाई वर्सेस्टर के एचिसन और ऑक्सफोर्ड के केबल कॉलेज से पूरी की. 13 साल की उम्र से इमरान ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. कॉलेज की तरफ से खेलने के बाद इमरान खान ने पाकिस्तान के लिए 1971 में बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ 18 साल की उम्र में डेब्यू किया था.