Delhi Violence: देखिए दिल्ली हिंसा पर ज्वाइंट सीपी ओपी मिश्रा का Exclusive Interview

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

दिल्ली पुलिस Delhi Police ने उत्तर पूर्वी दिल्ली north east delhi में हुए दंगों की एसआईटी SIT के दे दिया है. गुरुवार को दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के तहत एक विशेष जांच का गठन किया है. दो एसआईटी का गठन किया गया है जिसपर नजर बीके सिंह रखेंगे. ये दोनों टीमें मिलकर दिल्ली दंगे Delhi Riot की जांच करेगी.डीसीपी जॉय तिर्की और डीसीपी राजेश देव के अधीन क्राइम ब्रांच की दो एसआईटी का गठन किया गया है. दोनों टीमों के काम की निगरानी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त क्राइम ब्रांच बीके सिंह करेंगे. दिल्ली हिंसा से जुड़े सभी एफआईआर FIR की कॉपी भी एसआईटी SIT की टीम को सौंप दी गई है #Delhiviolence #SIT #Delhipolice

      
Advertisment