कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने पार्टी की हालत देखते हुए बड़ा बयान दिया है। सलमान खुर्शीद ने पार्टी की अंदरूनी हालत को लेकर कहा है कि पार्टी एक बड़े कठीन समय से जूझ रही है। कांग्रेस (Congress) को लेकर राजनीतिक गलियारों में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बीच अनबन की खबरें आम हो चली हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) और हरियाणा (Haryana) में हो रहे विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नजदीकी नेताओं को पूरी तरह नजरंदाज कर दिया गया है. राहुल गांधी के नजदीकी रहे कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है या फिर बगावत (Rebel) की राह पर हैं. राहुल गांधी खुद विदेश चले गए हैं, जैसा कि मीडिया रिपोर्ट में दावे किए जा रहे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress Interim President Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बीच अनबन के चलते प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) पिस रही हैं. प्रियंका यह तय नहीं कर पा रही हैं कि सोनिया या राहुल में से किसका साथ दें.