छत्तीसगढ़ के दो दिनी दौरे पर गुरुवार को रायपुर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की बीजेपी सरकार और उसके मार्गदर्शक संगठन आरएसएस पर हमला करते हुए कहा कि आज लोकतंत्र की हालत यह हो गई है कि पूरे देश में डर का माहौल है।
सुप्रीम कोर्ट के जजों से लेकर प्रेस तक डरे हुए हैं। यहां के इनडोर स्टेडियम में पंचायत प्रतिनिधियों के जनस्वराज सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'हालत यह है कि बीजेपी का कोई सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने मुंह तक नहीं खोल सकता। आज पूरे देश में डर का माहौल है। सुप्रीम कोर्ट के जज से लेकर प्रेस तक डरे हुए हैं।'