MAKEININDIA: गणतंत्र दिवस पर पहली बार राफेल करेगा आसमान में राज, देखें रिपोर्ट

author-image
Sahista Saifi
New Update

साल 2021 का गणतंत्र दिवस (Republic Day Parade 2021) खास होने वाला है. इस बार आसमान में विश्व स्तरीय लड़ाकू विमान राफेल (Raffle Fighter Jet) भी अपना करतब दिखायेगा. जानकारी के मुताबिक राफेल, मिग और सुखोई समेत तमाम शानदार और उच्च स्तरीय लड़ाकू विमान अपना पराक्रम गणतंत्र दिवस के मौके पर दिखाएंगे. भारत के लिए अविस्मरणीय और महान पल होंगे क्योंकि इस ऐतिहासिक घड़ी का इंतजार हिंदुस्तानी वर्षों से कर रहे थे.

Advertisment

#MakeInindia # RepublicDay2021 #RaffleFighterJet

Advertisment