Love Jihad: बरेली में हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के की शादी पर संग्राम, देखें रिपोर्ट

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की का वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में बमुश्किल 19 साल की दिखने वाली ये लड़की अपने माता-पिता से बता रही है कि वो बालिग है और अपनी मर्जी से दूसरे धर्म के प्रेमी से शादी कर चुकी है. उसके साथ बरेली के ही किला थाना क्षेत्र का रहने वाला प्रेमी बिलाल भी है. हालांकि वो खुद इस वीडियो में कहीं दिखाई नहीं दे रहा है. बीच-बीच में लड़की को डायरेक्शन देते हुए उसे वीडियो में सुना जा सकता है.

#Lovejihad #Bareillygirlviralvideo #Bareillylovemarriage

      
Advertisment