Karwa Chauth 2019: पार्लर हो या शॉपिंग, सुहागिनों के बीच करवाचौथ का सजने- संवरने का क्रेज

author-image
Lekha Gaurkar
New Update
Advertisment

सुहागनों का त्योहार करवाचौथ आज पूरे देश भर में मनाया जा रहा है. सुहागिन महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र की कामना के लिए महिलाओं ने आज व्रत रखा है. रात को चांद को अर्घ्य देकर महिलाएं अपना व्रत खोलेंगी. लेकिन उससे पहले सभी आज के दिन सज धज और साजों- श्रृंगार कर अपनी खूबसूरती को और बढ़ाने में जुट गई है. पार्लर हो या फिर शॉपिंग, सभी का क्रेज महिलाओं में देखने को मिल रहा है.

      
Advertisment