उत्तर प्रदेश की यात्रा कर लौटते ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सेना की खून की दलाली करने का आरोप जड़ दिया। उन्होंने कहा, 'हमारे जिन जवानों ने जम्मू कश्मीर में अपनी जान दी, सर्जिकल स्ट्राइक किया है आप(पीएम मोदी) उनके खून की दलाली कर रहे हो। राहुल के इस बयान के बाद बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने है। बीजेपी कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है। वहीं कांग्रेस बीजेपी के पोस्टर के बहाने निशाना साध रही है। दरअसल उत्तर प्रदेश में 2017 में चुनाव है। ऐसे में दोनों दल सर्जिकल स्ट्राइक को एक बड़े मुद्दे के तौर पर देख रही है। इसी पर हमारी खास पेशकश इंडिया वाया यूपी देखें।