india US joint exercises: बीकानेर, राजस्थान से देखें मधुरेंद्र कुमार की Exclusive रिपोर्ट

author-image
Sahista Saifi
New Update

राजस्थान की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सोमवार से भारत-अमेरिका की सेना के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू हो गया है. राजस्थान के रक्षा पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने यह जानकारी दी. संयुक्त युद्धाभ्यास की लॉन्चिंग के मौके पर राष्ट्रीय गान की धुन के साथ दोनों देशों के झंडे फहराए गए. अमेरिकी सेना की कई बटालियनों से 270 जवानों का समूह शनिवार को सूरतगढ़ पहुंचा था. अमेरिका सेना का प्रतिनिधित्व 2 इन्फेंट्री बटालियन, 3 इन्फेंट्री रेजिमेंट, 1-2 स्ट्राइकर ब्रिगेड कॉम्बेट टीम के सैनिकों द्वारा किया जा रहा है. डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि यह युद्धाभ्यास एंटी टेररिज्म संचालन पर केंद्रित होगा. इस युद्धाभ्यास का उद्देश्य दोनों सेनाओं के बीच सामरिक स्तर पर अभ्यास और एक दूसरे की सर्वोत्तम प्रथाओं, सहयोग और तालमेल को बढ़ाना है.

Advertisment

#IndiaUSjointexercise #Terroristactivities #Bikaner

Advertisment