India China Face off: इन तस्वीरों ने खोला चीन की नापाक साजिश का राज

author-image
Harish Saxena
New Update

लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के बीच गतिरोध बढ़ता जा रहा है. गलवान घाटी के बाद चीनी सेना ने पैंगॉन्ग झील के इलाके में अपनी तैनाती बढ़ा दी है. इंडिया टुडे के पास मौजूद प्लेनेट लैब की सैटेलाइट इमेज में साफ दिख रहा है कि फिंगर-4 और फिंगर-5 के बीच चीनी सेना ने अपनी मौजूदगी बढ़ाई है.भारत की ओर से चीनी सेना को फिंगर-4 से फिंगर-8 को खाली करके पीछे जाने की बार-बार बात कही जा रही है, लेकिन चीनी सेना अपनी तैनाती बढ़ाती जा रही है. चिंता की बात ये है कि पैंगोंग लेक के पास मौजूदगी के साथ-साथ कुछ दूर पीछे चीन बैकअप भी तैयार कर रहा है

Advertisment
Advertisment