चीन के रिपब्लिक डे के मौके पर भारत चीन की सेनाओ ने 5 सरहदी इलाकों पर बॉर्डर पर्सनल मीटिंग की. यह मीटिंग चीन के नियंत्रण वाले हिस्से में हुई जहां सीमा पर तनाव को कम करने के लिए आपसी सहमति बनी. न्यूज़ नेशन ने इस बैठक को चीन के नियंत्रण वाले बुमला पोस्ट से कवर किया जो अरुणाचल प्रदेश का चीन से लगा बॉर्डर है. भारतीय कमांडर लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल को क्रॉस कर चीन के नियंत्रण वाले इलाके में दाखिल हो रहे हैं और उनका स्वागत चीनी सैन्य अधिकारी करते नजर आ रहे हैं.